Redmi Note 9 लॉन्च, चार रियर कैमरे और 5020 एमएएच बैटरी हैं खासियत

रेडमी नोट 9 सीरीज़ के बाकी फोन की तरह इसमें भी क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसके वर्गाकार मॉड्यूल में जगह मिली है। यहां पर 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.79 लेंस के साथ।

Redmi Note 9 लॉन्च, चार रियर कैमरे और 5020 एमएएच बैटरी हैं खासियत

 Redmi Note 9 को Xiaomi के ग्लोबल लॉन्च इवेंट में लॉन्च कर दिया गया। यह फोन रेडमी नोट 9 परिवार का चौथा हैंडसेट है। Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9s जैसे हैंडसेट पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। रेडमी नोट 9 फोन में कंपनी ने होल-पंच डिस्प्ले दिया है। इस सीरीज़ के बाकी फोन में भी इसी डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन इसमें होल-पंच स्क्रीन की दायीं तरफ मौज़ूद है। इसके अलावा रेडमी नोट 9 में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जबकि रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आए थे। पिछले हिस्से पर चार कैमरों वाला सेटअप है और इसके अलावा हैंडसेट में कंपनी ने बड़ी बैटरी दी है।

Redmi Note 9 price, availability

रेडमी नोट 9 के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत $199 है और इसके 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज का दाम $249 (करीब 18,900 रुपये) है। इसे फॉरेस्ट ग्रीन, पोलर व्हाइट, मिडनाइट ग्रे रंग में बेच जाएगा। इसकी बिक्री चुनिंदा मार्केट में मई महीने से शुरू होगी।

Redmi Note 9 specifications

डुअल-सिम रेडमी नोट 9 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 3 जीबी और 4 जीबी रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

रेडमी नोट 9 सीरीज़ के बाकी फोन की तरह इसमें भी क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसके वर्गाकार मॉड्यूल में जगह मिली है। यहां पर 48 मेगापिक्सल का  Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.79 लेंस के साथ। यहां पर 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है, अल्ट्रा-वाइड-एंगल एफ/ 2.2 लेंस के साथ। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 9 में 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Xiaomi ने रिटेल बॉक्स में 22.5 वॉट फास्ट चार्जर दिया है। कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी, इंफ्रारेड ब्लास्टर, जीपीएस और ए-जीपीएस शामिल हैं। पिछले हिस्से पर दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर क्वाड कैमरा सेटअप के ठीक नीचे मौज़ूद है।
डिस्प्ले6.53 इंच
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता5020 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड
रिज़ॉल्यूशन1080

फिटकरी से होने वाले चमत्कारी फायदे

फिटकरी से होने वाले चमत्कारी फायदे

 फिटकरी से होने वाले चमत्कारी फायदे
हमारे रोजमर्रा के जीवन में फिटकरी बहुत उपयोगी होती है। फिटकरी का इस्तेमाल स्किन से लेकर गंभीर या हल्की चोटों तक बहुत सी स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा सकता है। इसलिए घर में फिटकरी का होना जरुरी है।  इसका प्रयोग पीने के पानी को साफ करने के लिए किया जाता है, ताकि पानी में मौजूद कीटाणु समाप्त हो जाएं। इसके अलावा त्वचा की सफाई के लिए भी फिटकरी का उपयोग किया जाता है। फिटकरी से बहते हुए खून को भी रोका जा सकता है। अधिकांश लोग इसे ही फिटकरी का सबसे बड़ा फायदा मानते हैं।

फिटकरी से होने वाले फायदे

चोट लगने पर

अगर चोट लग जाने की वजह से  शरीर से लगातार खून निकल रहा हो तो बहते हुए खून को रोकने के लिए फिटकरी का प्रयोग कर सकते हैं। फिटकरी को पानी में डुबोकर खून निकलने वाली जगह पर रगड़ने से खून का निकलना बंद हो जाता है।

चेहरे की झुर्रियां दूर करने में

चेहरे की झुर्रियां मिटाने के लिए फिटकरी के टुकड़े को पानी में डुबोकर चेहरे पर हल्के हाथ से मलना चाहिए। सूखने पर साफ पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में झुर्रियां कम हो जाएंगी।

पसीने की बदबू दूर करने के लिए

अगर आप शरीर की दुर्गंध से परेशान हैं तो फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। पैरों की बदबू दूर करने के लिए भी फिटकरी का प्रयोग किया जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा की दुर्गंध हटाने के लिए आफ्टरशेव, डिओडरेंट और बॉडी लोशन में भी किया जाता है।

माउथवॉश के लिए

मुंह की गंदी बदबू के मुख्य कारणों में से एक निश्चित रूप से बैक्टीरिया की उपस्थिति होती है, जो अक्सर विषाक्त पदार्थ और एसिड बनाते हैं। फिटकरी युक्त माउथवॉश से मुंह की सफाई करने से बैक्टीरिया के विकास को रोका जा सकता है। इस प्रकार आप फिटकरी का उपयोग करके मुंह से आने वाली बदबू को दूर कर सकते हैं।

फटी एड़ियों का उपचार

फटी एड़ियों का उपचार फिटकरी पाउडर के द्वारा किया जा सकता है। इसके लिए एक छोटे बर्तन में फिटकरी डालकर पानी को गर्म कर लें। जब फिटकरी पूरी तरह से पिघल जाये तो इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। फिर इसे नारियल के तेल के साथ मिलाकर पैरों में लगाए। यह फटी एड़ियों को ठीक करने का सबसे अच्छा उपचार है।

मौसमी समस्या होगी दूर

एक अध्ययन के अनुसार, फिटकरी के इस्तेमाल से मौसमी एलर्जी जैसी बीमारियों से राहत पाई जा सकती है।

मुंहासों से परेशान

अगर आप मुंहासों से परेशान हैं तो फिटकरी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। फिटकरी एस्ट्रिजेंट गुणों से समृद्ध होती है। इसमें मौजूद एस्ट्रिजेंट के गुण मुंहासों को ठीक करने का काम करते हैं। मुंहासों से राहत पाने के लिए आप फिटकरी का पेस्ट प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं।

जहरीले कीड़े के डंक का उपचार

अगर आपको बर्र, मधुमक्खी, बिच्छू या किसी अन्य जहरीले कीड़े ने काट लिया हो तो फिटकरी के पाउडर को पानी में डालकर एक गाढ़ा घोल बना लें। अब इस घोल को प्रभावित अंग पर लगाएं। इस घोल को लगाने से दर्द में राहत मिलती है तथा विष का असर भी खत्म होता है।

Best Phones under Rs 20,000: ये हैं 20 हजार रुपये से कम कीमत के बेस्ट फोन (जनवरी 2020)

इस समय बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में Realme, Xiaomi, Oppo, Samsung आदि कंपनियों ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। यदि आप भी 20,000 रुपये से कम कीमत में दमदार फोन (Best Smartphone Under 20000) की तलाश में हैं, तो हम यहां आपकी उस तलाश को आसान बनाने के लिए आपके लिए इस प्राइस रेंज में आने वाले 10 बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं।

Realme XT Review (8)
Best Smartphone Under 20000: इस समय भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बजट और मिड-रेंड सेगमेंट में सबसे बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सभी स्मार्टफोन कंपनियां इन दोनों सेगमेंट में लगातार एग्रेसिव प्राइस के साथ प्रीमियम फीचर्स वाले फोन लॉन्च कर रही है। इस समय मार्केट में ऐसे कई सस्ते फोन मौजूद हैं, जो क्वॉड-कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी, सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आते हैं।
इस समय बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में Realme, Xiaomi, Oppo, Samsung आदि कंपनियों ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। यदि आप भी 20,000 रुपये से कम कीमत में दमदार फोन (Best Smartphone Under 20000) की तलाश में हैं, तो हम यहां आपकी उस तलाश को आसान बनाने के लिए आपके लिए इस प्राइस रेंज में आने वाले 10 बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं।

Vivo S1 Pro

FeaturesVivo S1 Pro
Price19,990
ChipsetQualcomm Snapdragon 665 SoC
OSAndroid 9 Pie with FunTouch 9.1
DisplaySuper AMOLED-6.38-inch-FHD+
Internal Memoryup to 128GB, up to 8GB RAM
Rear CameraTriple – 48MP+8MP+5MP
Front Camera32MP
Battery3700mAh

Xiaomi Redmi K20

FeaturesXiaomi Redmi K20
Price19,999
ChipsetQualcomm Snapdragon 730 SoC
OSAndroid 9.0 Pie
DisplayAMOLED-6.39-inch full HD+ display, 19.5:9 aspect ratio-2340×1080 pixels
Internal Memory6GB RAM with 64GB storage
Rear CameraTriple – 48MP + 8MP+ 13MP
Front Camera20MP
Battery4,000mAh

Samsung Galaxy M30s

FeaturesSamsung Galaxy M30s
Price13999
ChipsetExynos 9611
OSAndroid 9 Pie with OneUI
Display6.4-inch FHD+
Internal Memoryup to 128GB, up to 6GB RAM
Rear CameraTriple – 48MP+5MP+8MP
Front Camera16MP
Battery6000mAh

Xiaomi Redmi Note 8 Pro

FeaturesRedmi Note 8 Pro
Price14999
ChipsetMediatek G90T SoC
OSAndroid 9 Pie
Display6.53-inch FHD+
Internal Memory6GB RAM with 64GB storage
Rear CameraQuad – 64MP + 8MP + 2MP + 2MP
Front Camera20MP
Battery4,500mAh
able>

Realme X2

FeaturesRealme X2
Price16999
ChipsetQualcomm Snapdragon 730G
OSAndroid 9 Pie
DisplaySuper AMOLED-6.4-inch FHD+ -2400x1080pixels
Internal Memory4GB RAM with 64GB storage
Rear CameraQuad – 64MP + 8MP + 2MP + 2MP
Front Camera32MP
Battery4,000mAh

Xiaomi Poco F1

FeaturesXiaomi Poco F1
Price17999
ChipsetSnapdragon 845 octa-core SoC
OSAndroid 8.1 Oreo
Display6.18-inch Full HD+-2160 x 1080 pixels
Internal Memory6GB of RAM with 64GB of storage
Rear Camera12MP + 5MP
Front Camera20MP
Battery4,000mAh

Realme XT

FeaturesRealme XT
Price15999
ChipsetQualcomm Snapdragon 712 SoC
OSAndroid 9 Pie
Display6.4-inch FHD+
Internal Memory6GB RAM with 64GB storage
Rear CameraQuad – 64MP + 8MP + 2MP + 2MP
Front Camera16MP
Battery4,000mAh

Samsung Galaxy A50s

FeaturesSamsung Galaxy A50s
Price19999
ChipsetExynos 9610 octa-core
OSAndroid 9 Pie with One UI
Display6.4-inch Super AMOLED FHD+
Internal Memory4GB RAM with 128GB storage
Rear CameraTriple – 48MP + 8MP + 5MP
Front Camera32MP
Battery4,000mAh

Realme 5 Pro

FeaturesRealme 5 Pro
Price13999
ChipsetQualcomm Snapdragon 712 SoC
OSAndroid 9 Pie with ColorOS 6
Display6.3-inch FHD+-2340x1080pixels
Internal Memory4GB RAM + 64GB storage
Rear CameraQuad cameras – 48MP + 8MP + 2MP + 2MP
Front Camera16MP
Battery4,035mAh

Oppo K3

FeaturesOppo K3
Price16990
ChipsetSnapdragon 710 SoC
OSAndroid 9 Pie
DisplayAMOLED- 6.5-inch full HD+
Internal Memory6GB RAM + 64GB storage
Rear Camera16MP + 2MP
Front Camera16MP
Battery3,765mAh

Vivo Z1 Pro

FeaturesVivo Z1 Pro
Price14990
ChipsetQualcomm Snapdragon 712 octa-core
OSAndroid 9 Pie with Funtouch OS 9
Display6.53-inch Full HD+, 19.5:9 aspect ratio-1080 x 2340 pixels
Internal Memory4GB of RAM with 64GB storage
Rear Camera16MP + 8MP + 2MP
Front Camera32MP
Battery5000mAh

Oppo A9 2020

FeaturesOppo A9 2020
Price16990
ChipsetQualcomm Snapdragon 665 SoC
OSAndroid 9 Pie with ColorOS 6.0.1
Display6.5-inch FHD+
Internal Memory4GB RAM + 128GB storage
Rear CameraQuad – 48MP + 8MP + 2MP + 2MP
Front Camera16MP
Battery5000mAh

Nokia 7.2

FeaturesNokia 7.2
Price18599
ChipsetSnapdragon 660 SoC
OSAndroid Pie
Display6.3-inch Full HD+
Internal Memory4GB RAM + 64GB storage
Rear CameraTriple – 48MP + 8MP + 5MP
Front Camera20MP
Battery3,500mAh

Xiaomi Redmi Note 8 Pro नए नया चमकदार Twilight Orange कलर में हुआ लॉन्च

Redmi Note 8 Pro का यह नया Twilight Orange कलर वेरिएंट 9 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा। हम इस कलर को जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च होने की उम्मीद कर सकते है। इससे पहले कंपनी चीन में लॉन्च हुए Deep Sea Blue कलर को भी Electric Blue कलर के नाम से लॉन्च कर चुकी है।


 Xiaomi Redmi Note 8 Pro
Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 8 Pro के Deep Sea Blue कलर वेरिएंट को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फोन का एक नया कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस कलर का नाम Twilight Orange कलर है और इसे चीन में लॉन्च किया गया है। नया कलर ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है, जिसमें थोड़ी सी कैरेट पिंक शेड भी दिखाई देती है। ग्राहक इस नए कलर वेरिएंट को कंपनी की चीन की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। Xiaomi इस कलर ऑप्शन को केवल 6GB रैम + 128GB स्टोरज वेरिएंट और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में दे रहा है।

Redmi Note 8 Pro का यह नया Twilight Orange कलर वेरिएंट 9 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा। हम इस कलर को जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च होने की उम्मीद कर सकते है। इससे पहले कंपनी चीन में लॉन्च हुए Deep Sea Blue कलर को भी Electric Blue कलर के नाम से लॉन्च कर चुकी है। हालांकि बता दें कि कंपनी की तरफ से फिलहाल इस तरह की ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। फिलहाल भारत में Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन Electric Blue, Gamma Green, Halo White और Shadow Black कलर में शामिल है।

Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन फिलहाल भारत में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। इसकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.53-इंच की फुलएचडी+ डिस्पले दी गई है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.4 परसेंट है। ये डिवाइस 3D कर्व ग्लास डिस्प्ले डिजाइन और नए जेड ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Helio G90T SoC चिपसेट है। MediaTek का कहना है कि ये चिपसेट गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
Xiaomi ने इस फोन UFS 2.1 स्टोरेज दी है जो इसकी परफॉरमेंस को बेहतर करता है। इसके साथ ही फोन हेवी यूज के दौरान हीट न करे इसके लिए लिक्विड कूलिंग दी गई है। शाओमी का यह स्मार्टफोन Android 9 Pie पर बेस्ड MIUI 10 पर रन करता है। इसके साथ ही इस फोन में Alexa Builti – in सपोर्ट दिया गया है।
source- www.bgr.in

Trending Technology News Today : Reliance Jio की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस लॉन्च किए जाने समेत आज की टॉप टेक न्यूज

Trending Technology News Today : देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने वाई-फाई कॉलिंग - वॉइस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) की सर्विस की शुरू कर दी है। यहां हम आपको आज की टॉप टेक (Top Tech News today) न्यूज में शामिल प्रमुख टेक्नोलॉजी न्यूज (Latest Technology News in India) के बारे में आपको बता रहे हैं।

reliance-jio-sim-stock-image
Trending Technology News Today : देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने वाई-फाई कॉलिंग – वॉइस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) की सर्विस की शुरू कर दी है। सेलुलर नेटवर्क खराब होने की स्थिति में Wi-Fi कॉलिंग यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके साथ ही आज की टॉप टेक न्यूज की बात करें तो नोकिया और मोटोरोला ने अपने-अपने स्मार्टफोन Nokia 7 Plus और Motorola One Action स्मार्टफोन के लिए Android 10 का अपडेट जारी किया है। Samsung के बारे में खबर आई है कि कंपनी Galaxy Unpacked इवेंट में 11 फरवरी को नेक्स्ट जेनेरेशन फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करेगा। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S11 और नया Galaxy Fold 2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वहीं चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी सैमसंग के Galaxy S11 सीरीज को लॉन्च से पहले Mi 10 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। यहां हम आपको आज की टॉप टेक (Top Tech News today) न्यूज में शामिल प्रमुख टेक्नोलॉजी न्यूज (Latest Technology News in India) के बारे में आपको बता रहे हैं।

Top Technology News Today

Reliance Jio ने भी भारत में शुरू की WiFi कॉलिंग सर्विस

भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Airtel के बाद, Reliance Jio ने भारत में वॉइस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) सर्विस शुरू कर दी है। जैसा कि नाम से पता चलता है, VoWiFi वाई-फाई सर्विस का यूज करते हुए यूजर्स Wi-Fi के जरिए वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट ले सकते हैं। सेलुलर नेटवर्क खराब होने की स्थिति में Wi-Fi कॉलिंग यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। Jio की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस पूरे भारत भारत में एक साथ शुरू की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Tata Sky Binge+ Android TV सेट टॉप बॉक्स लॉन्च

पिछले कुछ समय से Tata Sky Binge+ Android TV सेट टॉप बॉक्स के काफी लीक्स निकलकर सामने आ रहे हैं। हालांकि अब Tata Sky Binge+ Android TV सेट टॉप बॉक्स को कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर पेश कर दिया है। Android TV OS (Android 9 Pie) और सेट टॉप बॉक्स अब आपको एक पैकेज में मिल रहे हैं। हम आपको यहां इसकी प्राइसिंग, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।

धमाकेदार डिस्काउंट पर मिल रहा है Samsung Galaxy S9 स्मार्टफोन

Flipkart पर इन दिनों Samsung Galaxy S9 सीरीज के स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर चल रही Samsung Carnival sale के दौरान Samsung Galaxy S9 फोन को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। यह कीमत सैमसंग के इस स्मार्टफोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। Samsung Galaxy S9 Plus स्मार्टफोन के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को  29,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। 

Galaxy Fold 2 फोन Snapdragon 855 चिपसेट के साथ हो सकता है लॉन्च

Samsung अपने Galaxy Unpacked इवेंट में 11 फरवरी को नेक्स्ट जेनेरेशन फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करेगा। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S11 के स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। इस इवेंट के दौरान सैमसंग अपनी नेक्स्ट जेनेरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold 2 को लॉन्च कर सकती है। सैमसंग के अपकमिंग Galaxy Fold 2 के बारे में कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। अब सामने आ रही खबरों के अनुसार इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की जानकारी सामने आ रही है।

Xiaomi Mi 10 सीरीज Galaxy S11 से पहले हो सकते हैं लॉन्च

Samsung ने अपने एनुअल Galaxy Unpacked इवेंट के डेट का ऐलान कर दिया है। यह इवेंट सेन फ्रांसिस्को में आगामी 11 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी अपने अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S11 के स्मार्टफोन्स भी लॉन्च कर सकती है। खबरें हैं कि कंपनी इसी दिन अपना नेक्स्ट जेनेरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold 2 भी लॉन्च कर सकती है। सैमसंग के इवेंट से पहले चाइनी स्मार्टफो मेकर कंपनी Xiaomi लेटेस्ट Snapdragon 865 चिपसेट से पावर्ड Mi 10 स्मार्टफोन को Galaxy S11 से पहले लॉन्च कर सकती है। 
source/ credit- www.bgr.in