विज्ञान के प्रमुख उपकरण व उनके प्रयोग – 10 मिनट में याद करें

नमस्कार दोस्तो, इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के प्रमुख उपकरण और वे किस कार्य के लिये प्रयोग में आते है ( Science Equipment and Their Uses ) इसकी List उपलब्ध कराऐंगे ! दोस्तो इस Topic से 1-2 Question हर प्रतियोगी परीक्षा में आते रहते है ! तो आप इस List को 2 – 3 बार पढिये ताकि ये आपको अच्छे से याद हो जायें ! 

Science Equipment and Their Uses

  • Altimeter – यह ऊँचाई मापक यंत्र है ! जिसका प्रयोग विमानों में किया जाता है !
  • Anemometer – इससे वायु का बल, गति को मापा जा सकता है ! यह वायु की दिशा परिवर्तन भी करता है !
  • Audiometer – इससे ध्वनि की तीव्रता को मापा जा सकता है !
  • Audiophone – इसे सुनने की मशीन कहा जाता है इसे लोग सुनने में सहायता के लिए कानों में लगाते है !
  • Actimometer – विद्युत चुम्बकीय विकिरण (Magnetic Radiation) तीव्रता मापने का यंत्र है !
  • Aerometer – यह वायु और गैसों के घनत्व को मापने वाला यंत्र है !
  • Astrometer – तारों की प्रकाश की तीव्रता को मापने वाला यंत्र कहते है !
  • Antiaircraft Gun – गोला मारकर हवाई जहाज गिराने की तोप है !
  • Accelerometer– वाहन के त्वरण को मापने वाला यंत्र है !
  • Barograph– यह वायुमण्डल के दाब में होने वाले परिवर्तन को लगातार मापता रहता है और स्वतः ही इसका ग्राफ भी बता देता है !
  • Binoculars– इससे दूर स्थित वस्तुयें स्पष्ट देखी जा सकती है !
  • Bolometer– यह ऊष्मीय विकिरण (Heat Radiation) को मापने का यंत्र है !
  • Callipers– इससे वृत्ताकार वस्तुओं के भीतरी तथा बाहरी ब्यास को मापा जा सकता है। इससे मोटाई भी मापी जा सकती है !
  • Calorimeter– इससे ऊष्मा की मात्रा को मापा जा सकता है !
  • Cardiograph – हृदय गति को मापने में इसका प्रयोग होता है !
  • Compass needle– यह दिशा सूचक यंत्र है ! इसके द्वारा किसी स्थान पर दिशाओं का पता पड़ जाता है !
  • Chronometer– यह यंत्र जलयानों पर सही समय मापने में उपयोग किया जाता है !
  • Cesco graph– पेड़ पौधों की वृद्धि मापने का यंत्र है !
  • Carburetor– इसमें अन्र्तग्रहण पेट्रोल इंजनों में पेट्रोल तथा हवा का मिश्रण बनाया जाता है !
  • Cymograph– रूधिर दाब के ग्राफ कों बनाने का यंत्र है !
  • Cytotron– कृत्रिम मौसम उत्पन्न करने में काम आने वाला यंत्र है !
  • Cytoscope– इसका प्रयोग मूत्राशय के आंतरिक भागों को सीधे ही देखने में किया जाता है !
  • Dynamo– इसका प्रयोग यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने में होता है !
  • Dynamometer– विद्युत शक्ति को मापने के लिए इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
  • Dictaphone– अपनी बात तथा आदेश दूसरे व्यक्ति को सुनाने के लिए इस यंत्र द्वारा ‘‘रिकार्ड’’ किया जाता है !
  • Dilatometer– यह यंत्र किसी वस्तु में उत्पन्न आयतन के परिवर्तन को मापता है !
  • Electric meter– विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक में बदलने वाला यंत्र है !
  • Electrometer– विद्युत आवेश की उपस्थिति तथा उसकी प्रकृति का पता लगाने में इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
  • Eudiometer– इसके द्वारा गैसों में रासायनिक क्रिया के कारण आयतन में होने वाले परिवर्तनों को नापा जा सकता है !
  • E.G (Electro Encephalo Graph)– यह यंत्र मस्तिष्क की तरंगों को रिकार्ड करता है तथा उनकी व्याख्या भी करता है !
  • Endoscope– यह वह यंत्र है जिसे शरीर के अंदर प्रवेश कराके अंदर की संरचना व विकारों को देखा जा सकता है !
  • Flux meter– इस यंत्र के द्वारा चुम्बकीय फ्लेक्स को मापा जा सकता है !
  • Galvanometer– विद्युत परिपथों में विद्युत धारा की दिशा बताने बाला एवं उसकी तीव्रता मापने वाला यंत्र है !
  • Gravimeter– पानी की सतह पर तेल की उपस्थिति ज्ञात करने में इस यंत्र का प्रयोग होता है !
  • Geiger-Muller-counter– इससे किसी रेडियो एक्टिव स्त्रोत से निकलने वाले विकिरणों को मापा जाता है ! इसे केवल गाइगर काउन्टर भी कहते है !
  • Gramophone– इसके द्वारा रिकार्ड पर अंकित संकेत सुनने के लिये उपयोग में लाया जाता है !
  • Gyroscope– घूमती हुई वस्तुओं की गति मापने के लिये इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
  • Gyrograph– घूमते हुये पहिये के चक्कर गिनने में इसका प्रयोग होता है !
  • Hydrometer– द्रवों के आपेक्षित घनत्व ज्ञात करने में इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
  • Hygrometer– वायुमण्डल की आर्द्रता को मापने के लिये इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
  • Hydrophone– पानी के अंदर तरंगों को संसूचित (Detect) करने वाला यंत्र है !
  • Hygroscope– यह वायुमण्डलीय आर्द्रता में परिवर्तन दिखाने वाला यंत्र है !
    Hypsometer– यह द्रवों के क्वथनांक (Boiling Point) ज्ञात करने वाला यंत्र है !
  • Konimeter– वायु में उपस्थित धूल की मात्रा को मापा जा सकता है !
  • Kymograph– यह यंत्र रक्तचाप (Blood Pressure), हृदय स्पंदन (Heart Beat) आदि शारीरिक गतियों या कारकों के परिवर्तन का ग्राफ बनाता है !
  • Lactometer– यह दूध की शुद्धता को मापने वाला एक यंत्र है। इससे दूध का आपेक्षित घनत्व मापा जाता है जिससे दूध में उपस्थित पानी की मात्रा का पता चल जाता है !
  • Manometer– इसके द्वारा गैस या द्रव का दाव मापा जाता है !
  • Magnetron– विशेष प्रकार की ट्यूब जो बहुत छोटी तरंग-दैध्र्य (Wave Length) वाली सूक्ष्म तरंगें (Micro Waves) उत्पन्न करती है !
  • Microtome– इसे किसी वस्तु को काटने (पतले भागों में) उपयोग होता है !
  • Nephoscope– बादलों की तीव्रता व दिशा को देखने के लिए इसका प्रयोग होता है !
  • Nephetometer– द्रव में लटके हुये कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन नापता है !
  • Odometer– मोटर की गाड़ी की गति मापने वाला यंत्र भी कहा जाता है ! इसमें मोटर गाड़ी की गति को ज्ञात किया जाता है !
  • Ondometer– यह यंत्र विद्युत चुम्बकीय तरंगों की आव्रति को नापता है ! विशेषतः रेडियों आव्रति बैंड में इसका प्रयोग होता है !
  • Otoscope– इसके द्वारा कानों का परीक्षण किया जाता है !
  • Saccharin meter– यह यंत्र किसी घोल में उपस्थित शक्कर की मात्रा को नापता है !
  • Viscometer– यह यंत्र द्रव की श्यानता (गाढ़ापन) को मापता है !
  • Voltmeter– किन्ही दो बिन्दुओं के मध्य विद्युत विभान्तर मापने में इसका प्रयोग होता है !
  • Velometer– यह यंत्र वायु की गति को ध्वनि की गति के पदों में मापता है !
  • Micrometer– बहुत छोटे व्यासों और मोटाईयों को मापने के लिये इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
  • Periscope– पनडुब्बी के अन्दर से बाहर देखने में इस यंत्र का प्रयोग होता है !
  • Phonograph– ध्वनि तरंगों को पुनः ध्वनि में परिवर्तन किया जाता है !
  • Phonometer– इसके द्वारा ध्वनि के स्तर को मापा जा सकता है !
  • Veturimeter– द्रव की प्रवाह दर मापनें के लिये इस यंत्र का प्रयोग होता है !
  • Microphone– यह यंत्र ध्वनि तरंगों को विद्युत स्पंदनों में परिवर्तित करता है !
  • Quadrant– इसके द्वारा नौचालन (Navigation) तथा खगोल विज्ञान में ऊॅंचाइयों को मापा जाता है !
  • Photometer– प्रकाश के घनत्व को इसके द्वारा मापा जा सकता है !
  • Pyrometer– इसके द्वारा उच्च तापमान को मापा जाता है !
  • Potentiometer– इससे किसी सेल के विद्युत बाहक बल एवं आंतरिक प्रतिरोध की माप होती है !
  • Radiater– गाड़ियों के इंजनों को ठण्डा करने में इस यंत्र का प्रयोग होता है !
  • Rainguage (रेनगेज) – किसी भी स्थान की वर्षा को मापने वाला यंत्र है !
  • Radiometer– रेडियों तरंगों की तीव्रता को मापने के लिये इस यंत्र का प्रयोग होता है !
  • Refract meter– इस यंत्र से अपवर्तन मापा जाता है !
  • Salinometer– यह यंत्र घोल की लवणता या नमक की मात्रा को मापता है !
  • Seismograph– भूकंप की तीव्रता मापने के लिये इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
  • Speedometer– इससे मोटर गाड़ियों की गति को मापा जाता है !
  • Sphygmomanometer– धमनियों में रक्त दाब मापने के लिये इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
  • Sphygmo phone – रक्त की ध्वनि सुनने में इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
  • Stethoscope– इस यंत्र से डाक्टरों द्वारा हृदय, फैफड़ो की ध्वनि सुनने तथा उसकी व्याख्या की जाती है !
  • Sextant– इस यंत्र द्वारा सूदूर के पर्वत, वृक्ष, आदि की ऊॅंचाई मापी जाती है ! नौचालक इससे किसी स्थान के अंक्षाश भी मापते है !
  • Stroboscope– तीव्र गति से गति करने वाली वस्तुओं को देखने के लिए इसका प्रयोग होता है !
  • Techometer– वायुयान तथा मोटर कारों की गतियों को मापा जाता है !
  • Transformer– AC धारा के Current को कम या ज्यादा करने में इसका प्रयोग होता है !
  • Telemeter– इस यंत्र के द्वारा दूर होने वाली भौतिक घटनाओं का पता चल जाता है !
  • Transponder– यह यंत्र ‘‘Signal’’ संकेत को ग्रहण करना और उसके उत्तर को तुरन्त प्रेषित करता है !
  • TelePrinter– यह यंत्र एक स्थान से दूसरे स्थान तक टाइप किये हुये समाचार को भेजता है और उनका अधिग्रहण करता है !
  • Udometer– यह एक वर्षामापक यंत्र है !
  • Ultrasonic scope– यह ध्वनि ‘‘Ultra Sound’’ को मापता है और उसकेा प्रयुक्त करता है ! इसका प्रयोग मस्तिष्क में ट्यूमर, हृदय रोगों का पता लगाने में होता है !
  • Wave meter– किसी रेडियों तरंग की तरंगदैध्र्य मापने में इसका प्रयोग होता है !
  •                                                                          Notes written by
  •                                                                                   AKHILESH KUMAR

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें