Railway Previous Year Science Question and Answer in hindi

RRB  Science  SSC

रेलवे के पिछ्ले Exams में पूंछे गये Science से संबंधित Question and Answer Part – 1 !! Most Important For RRB NTPC, RRB Group D and RRB ALP 2019


Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !
ये सभी प्रश्न आने बाले Railway भर्ती के पिछ्ले Exams में पूंछे जा चुके हैं और आंगे आने बाले 2019 के रेलबे के Exams जैसे RRB NTPC, RRB Group D, RRB ALP आदि में पूंछे जाने की पूरी संभाबना है , तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और  याद कर लीजिये ! 🙂 🙂 
रेलबे के Previous Year के Science के Question से संबंधित यह हमारा पहला पार्ट है  व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !!
  • ऐनीलिडा ग्रुप में मुख्‍यत: कौन-कौन जन्‍तु आते हैं – जोंक, केंचुआ  
  • आर्थ्रोपोडा ग्रुप में मुख्‍यत: कौन-कौन जन्‍तु आते हैं – तेलचट्टा, मच्‍छर, खटमल, मक्‍खी
  • मोलस्‍का ग्रुप के अन्‍तर्गत मुख्‍यत: कौन-कौन से जन्‍तु या कीट आते हैं – घोंघा, सीपी
  • इकाइनोडर्मेटा संघ के अन्‍तर्गत मुख्‍यत: कौन-कौन से जन्‍तु आते हैं – तारा मछली, ब्रिटिल स्‍टार
  • मनुष्‍य का पाचप क्रिया का प्रारंभ कहां से होता हैं – मुख से
  • शिरायें द्वारा कौन-सा रक्‍त प्रावाहित होता हैं – अशुद्ध रक्‍त
  • धमनी द्वारा कौन-सा रक्‍त प्रावाहित होता हैं – शुद्ध रक्‍त
  • कौन सा विटामिन जल में घुलनशील है – B तथा C
  • सोडियम का कार्य क्‍या हैं- यह रक्‍त दाब नियंत्रित करने में सहायक हेाता है तथा जल का संतुलन बनाये होता हैं
  • पोटेशियम का कार्य होता हैं – यह ह्रदय की धड़कन एवं नाड़ी संस्‍थान के कार्यों को संचालित करता हैं।
  • ग्‍लूकोज बिना ऑक्‍सीजन की उपस्थिति में मांसपेशियों में प्रतिक्रिया कर क्‍या बनाता हैं – लैक्टिक अम्‍ल
  • ग्‍लूकोज बिना ऑक्‍सीजन की उपस्थिति में बैक्टिरिया या यीस्‍ट से प्रतिक्रिया कर क्‍या बनाता हैं – कार्बन डाइऑक्‍साइड और जल का निर्माण होता हैं
  • एनीलिडा में उत्‍सर्जन उसके किस उत्‍सर्जी अंग द्वारा होता हैं – नेफ्रीडिया
  • मूत्र का pH मान क्‍या होता हैं – 6
  • बहि:स्‍त्रावी एवं अंत:स्‍त्रावी दोनों प्रकार किस ग्रंथि में होती हैं – अग्‍न्‍याशय
  • पीयूष ग्रंथि या पिट्यूटरी ग्रंथि को किस अन्‍य नाम से जाना जाता हैं – मास्‍टर ग्रंथि
  • स्प्रिंग को आप सामान्‍य लम्‍बाई पर वापस लौटने के लिए लगने वाला बल कहलाता हैं – प्रत्‍यानयन बल
  • पौधों के लिए सबसे अच्‍छा उर्वरक कौन हैं – कम्‍पोस्‍ट
  • पेट्रोलियम किस प्रकार की चट्टानों में पाया जाता हैं – अवसादी चट्टानों में
  • गुब्‍बारों को उड़ाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस कौन हैं – हीलियम
  • डीडीटी का उपयोग किस रूप में किया जाता हैं – कीटनाशी
  • इथनॉल के अत्‍यधिक सेवन से कौन-सा अंग प्रभावित होता हैं – यकृत
  • सभ अम्‍लों में अनिवार्य रूप से पाये जाने वाला पदार्थ क्‍या हैं – हाइड्रोजन (H2)
  • आग लगने तथा फैलने की सबसे कम सम्‍भावना किस वस्‍त्र से होती हैं – सूती
  • लोहा का सबसे महत्‍वपूर्ण स्‍त्रोत कौन-सा हैं – हरी सब्जियां
  • गैसोलीन को किसके साथ मिश्रण करके गैसोहॉल बनाया जाता हैं – इथाइल एल्‍कोहल
  • तत्‍कालिक ऊर्जा (शक्ति) के लिए धावकों को कौन-सा पदार्थ दिया जाता हैं – ग्‍लूकोज
  • मानव जाति के लिए ओजोन परत क्‍यों महत्‍वपूर्ण हैं – पराबैंगनी किरणों को रोकने के लिए एक रक्षा आवरण बनाती हैं
  • आन्‍तज्‍वर (typhoid) के लिए सामान्‍यत: उपयोग की जानेवाली औषधि कौन हैं – क्‍लोरोमाइसिजिन
  • गैस की लौ की सबसे गर्म हिस्‍से को क्‍या कहते हैं – ज्‍योतिहीन क्षेत्र (Non-luminous zone)
  • सोने का शुद्ध रूप कितने कैरेट का होता हैं – 24 कैरेट
  • सिनेबार किसका अयस्‍क हैं – पारा
  • शरीर के ताप का नियंत्रण किसके द्वारा होता हैं – लाल रक्‍त कणिकाओं का
  • कशेरूक दण्‍ड में कितनी हड्डियां होती हैं – 33
  • बी.सी.जी. का पूरा नाम क्‍या हैं – बैसिलस कैलमेटे ग्‍यूरीन
  • एथलीट फुट नामक रोग किससे होती हैं – कवक द्वारा
  • दमा (Asthma) नामक रोग किससे होता हैं- कवक द्वारा
  • फाइलेरिया नामक रोग किस कारण से होता हैं – कृमि (Worm)
  • जब एक वस्‍तु की गतिज ऊर्जा दोगुनी की जाती हैं तो उसकी गतिज ऊर्जा – चौगुनी बढ़ जाती हैं
  • सूत्रकणिका को अन्‍य नाम से भी जाना जाता हैं – माइटोकंड्रिया
  • वट-वृक्ष पादपों के किस वर्ग में आता हैं – आवृत बीजी
  • फ्लेम ऑफ द फॉरेस्‍ट (वन की ज्‍वाला) का अर्थ क्‍या हैं – ऐसे पेड़ों से भरा वन जो पतझड़ में फूलते हैं और लाल फूल बिखेरते हैं
  • पेनिसिलीन किससे बनाया जाता हैं – कवक
  • लाइकेन को दो जीवधारियों का सहजीवी साहचर्य समझा जाता हैं वो दो जीव कौन-कौन से हैं – शैवाल एवं कवक
  • आमतौर पर संश्‍लेषित वृद्धि माध्‍यम और बेकरी में काम में लाया जाने वाला ऐगार किससे प्राप्‍त होता हैं – शैवाल
  • लौंग किससे प्राप्‍त होती हैं – पुष्‍प कली
  • अनशन या उपवास की लम्‍बी अ‍वधि के दौरान शरीर में अशर्करावर्गीय पूरावर्ती से पाक्षा शर्करा (ग्‍लूकोज) या मधुजन (ग्‍लाइकोजन) बनने की विधि का नाम क्‍या हैं – ग्‍लूकोनवजनन
  • सभी जीवधारियों में  पाए जाने वाला कौन-सा यौगिक है जिसमें भरपूर मात्रा में फॅास्‍फोरस पाया जाता हैं – न्‍यूक्‍लीक अम्‍ल
  • भारत में केन्‍द्रीय धान अनुसंधान केन्‍द्र कहां है – कटक (ओडिशा)
  •  
  • किस वैज्ञा‍निक को प्रकाश संश्‍लेषण पर कार्य करने के लिए नोबेल पुरस्‍कार मिला हैं – मैल्विन कैल्विन
  • किस पदार्थ के संचय से मांसपेशी में थकावट पैदा होती हैं – लैक्टिक अम्‍ल
  • किन रूधिर कोशिकाओं की मदद से रोगों के प्रति प्रतिरोध पैदा होता हैं – लसीकाणू (लिम्‍फोसाइट)
  • मनुष्‍य में लाल रूधिर कोशिकाओं का जीवन की अवधि कितनी होती हैं – 120 दिन
  • शिरा-रक्‍त को ऑक्‍सीकरण के लिए फेफड़ों तक किसके द्वारा ले जाया जाता हैं – फुफ्फुस धमनी
  • कृत्रिम गुर्दा किस सिद्धांत पर कार्य करता हैं – अपोहन (dialysis)
  • एक व्‍यक्ति की आंखों का रंग काला, नीला, या भूरा उस वर्ण (पिगमेंट) पर आश्रित है किसमें पाया जाता हैं – परितारिका (आइरिस)
  • जब आंख में धूल चली जाती है तो कौन-सा हिस्‍सा सूजकर गुलाबी हो जाता हैं – नेत्रश्‍लेष्‍मला (कन्‍जन्‍कटीवा
  • बच्‍चें के दूध पीते समय स्‍तनों में दूध का निष्‍कासन किसकी मदद से होता हैं – ऑक्‍सीटोसिन
  • निषेचन सामान्‍यत: कहां होता हैं – डिम्‍बवाहिनी नली (फैलोपियन ट्यूब) में
  • कृत्रिम वीर्य सेचन के उद्देश्‍य से वृषभ वीर्य को किसमें संचित किया जाता हैं – द्रव नाइट्रोजन में
  • किस पादप का पुष्‍प सबसे बड़ा होता हैं – रैफ्लेसिया
  • असत्‍य फल मुख्‍य रूप से कौन-कौन है – नारियल, कटहल
  • किसी वृक्ष की आयु कैसे पता चलती हैं – वलयों को गिनकर
  • जल संवर्धन (हाइड्रो‍पोनिक्‍स) क्‍या हैं – बिना मिट्टी के पादप उगाना
  • किस वैज्ञानिक को आनुवांशिकी का पिता कहा जाता हैं– ग्रेगर मेंडल
  • किसी बच्‍चे का लिंग निर्धारण किससे होता हैं – पिता के गुणसूत्रों से
  • मनुष्‍यों में गुणसूत्रों की संख्‍या होती हैं – 46
  • जो लोग मक्का को मुख्‍य अनाज की तरह आहार में लेते हैं – विटामिन B1
  • किसी सदिश का परिमाण कभी भी नहीं हो सकता हैं – ऋणात्‍मक
  • कपास रेशा किससे प्राप्‍त होता हैं – बीजों से
  • ताजे निकले सूत्र में कोई खास गंध नहीं आती हैं लेकिन कुछ समय बाद उसमें अमेानिया जैसी तेज गंध आने लगती हैं कयों – क्‍योंकि जीवाणुओं द्वारा यूरिया अमोनिया में बदल जाता हैं।
  • किस मछली में शल्‍क नहीं होते हैं – कैट फिश
  • ज्‍यादातर मछलियां जल में क्‍यों नहीं डूबती – वातावश्‍य (Swimbladder) के कारण
  • सर्वप्रथम विषाणु को शुद्ध क्रिस्‍टलीय रूप में किस वैज्ञानिक ने अलग किया – डब्‍ल्‍यू एम. स्‍टेन्‍ले
  • ग्रेगर मेन्‍डल ने किस पौधे पर शोध कर आनुवांशिक सिद्धांत का प्रतिपादन किया – मटर के पौधे
  • लिटमस किससे मिलता हैं – लाइकेन से
  • मलेरिया के उपचार की दवा किस स्‍त्रोत से प्राप्‍त किया जाता हैं – सिनकोना वृक्ष
  • अफीम जो एक पादप उत्‍पाद है ये किससे प्राप्‍त होता हैं – सूखे लेटेक्‍स से
  • वाणिज्यिक (कामर्शियल) काग किसके छाल से प्राप्‍त होता हैं – बलूत (ओक)
  • पश्‍मीना बकरी किस नस्‍ल से प्राप्‍त होती हैं – चंगथंगी
  • मवेशियों में बांझपन किस रोग के कारण होता हैं – बेंग रोग
  • अधिक शराब पीने वाले लोग अधिकांशत: किस बिमारी से मरते हैं – सूत्रण रोग (सिरोसिस)
  • राइबोजोम किसका कार्य करती हैं – ये प्रोटीन संश्‍लेषण का कार्य करती हैं
  • मरूस्‍‍थल में उगनेवाले पौधे क्‍या कहलाते हैं – मरूदभिद्
  • भोपाल में 1984 में जो गैस लिक हुई थी वो कौन-सी गैस थी – मिथाइल आइसोसायनेट
  • भैंस के मुख्‍य नस्‍लें कौन-कौन सी है – मुर्रा, सुर्ती, भदवाड़ी, जाफराबादी, और मेहसाना
  • केन्‍द्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान की स्‍थापना कहां की गई हैं – उतर प्रदेश के मथुरा के पास मखदूम में
  • राष्‍ट्रीय ऊँट अनसंधान केन्‍द्र कहां हैं – बीकानेर (राजस्‍थान)
  • दालचीनी कहां से प्राप्‍त होती हैं – वृक्षों के छाल से
  • मसालों की रानी किसको कहा जाता हैं – इलायची
  • फूलों का अध्‍ययन कहलाता हैं – एंथोलॉजी
  • पेडोलॉजी में किसका अध्‍ययन किया जाता हैं – मिट्टी
  • Systema Nature किसकी पुस्‍तक है – कार्ल लीनियस
  • दूध से दही के रूप में जमने का कारण क्‍या हैं – लैक्‍टोबैसिलस
  • विषाणु में क्‍या होता हैं – न्यूक्लिक एसिड और प्रोटीन
  • जन्‍तुओं में होनेवाली ‘फूट एण्‍ड माउथ’ रोग किसके कारण से उत्‍पन्‍न होता हैं – विषाणु
  • किस शैवाल से आयोडीन प्राप्‍त होता हैं – लैमिनेरिया
  • एवोगाड्रो संख्‍या का मान होता हैं – 6.023*1023
  • दाब बढ़ाने पर एक तरल का क्‍वथनांक – बढ़ता है
  • मानव रक्‍त में ऑक्‍सीजन का परिवहन करता है – लाल रक्‍त कण (RBC)
  • वसा में घुलनशील विटामिन है – A, B, E, तथा K
  • ध्‍वनि की चाल हैं – 760 मील/ घंटा
  • एलुमिनियम का प्रमुख अयस्‍क हैं– बॉक्‍साइट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें