नए साल 2020 में ट्राई का तोहफा, अब 130 रुपये में 100 नहीं 200 चैनल मिलेंगे

टेलीकॉम रेगुलेटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने नए साल में लोगों को तोहफा दिया है। ट्राई के एक नए फैसले से अब लोगों का टीवी देखना सस्ता हो जाएगा। दरअसल ट्राई के नए नियम के मुताबिक 1 मार्च 2020 से 130 रुपये में कस्टमर्स को 200 फ्री टू एयर चैनल देखने को मिलेंगे। इससे पहले अभी तक 130 रुपये में सिर्फ 100 फ्री टू एयर चैनल ही लोगों को देखने को मिल रहे थे।

dish tv dth stock image
टेलीकॉम रेगुलेटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने नए साल में लोगों को तोहफा दिया है। ट्राई के एक नए फैसले से अब लोगों का टीवी देखना सस्ता हो जाएगा। दरअसल ट्राई के नए नियम के मुताबिक 1 मार्च 2020 से 130 रुपये में कस्टमर्स को 200 फ्री टू एयर चैनल देखने को मिलेंगे। इससे पहले अभी तक 130 रुपये में सिर्फ 100 फ्री टू एयर चैनल ही लोगों को देखने को मिल रहे थे। हालांकि आपको बता दें कि ट्राई ने साफ तौर पर कहा है कि इन फ्री चैनलों में वह चैनल शामिल नहीं होंगे जिन्हें सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अनिवार्य घोषित कर रखा है। दूरदर्शन के ऐसे चैनलों की संख्या को 26 है।
ट्राई ने अपनी टैरिफ पॉलिसी में कहा है कि कोई भी केबल ऑपरेटर अपने एक प्लेटफॉर्म पर सभी फ्री टू एयर चैनलों के लिए 160 रुपये प्रति महीने से ज्यादा वसूल नहीं कर पाएगा। ट्राई के इन नियमों से 130 रुपये में टीवी चैनल देखने वालों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, वह अब इस कीमत में दोगुने चैनल देख पाएंगे। आपको बता दें कि ट्राई ने पिछले साल नए टैरिफ नियम की घोषणा की थी जिसके बाद लोगों ने शिकायत भी की थी कि उनका टीवी देखना का बिल बढ़ गया है। वहीं ट्राई ने अपनी सफाई में कहा था कि उसके नए नियमों से लोगों के टीवी देखने का बिल कम आएगा। ट्राई के नए नियमों में कस्टमर को केवल उन्ही चैनलों का पैसा देना होगा, जिसे वह देखना चाहते हैं।


12 रुपये से कम कीमत के चैनल ही बुके में मिलेंगे


इसके अलावा कस्टमर कॉम्बो प्लान में उन्ही चैनलों को जोड़ पाएगा, जिसकी कीमत 12 रुपये से कम है। इससे ऊपर के प्राइस वाले चैनल को आपके अकेले खरीदना पड़ेगा।

दूसरे कनेक्शन पर कम देने होंगे पैसे



दूसरा कनेक्शन लेने पर ट्राई ने 40 पर्सेंट छूट की घोषणा भी की है। अभी दोनों कनेक्शन पर एक ही प्राइस चार्ज किया जाता है। हालांकि नए नियमों के बाद कंपनियों को दूसरे कनेक्शन पर अब 40 पर्सेंट तक छूट देने होगी। इसके अलावा रेगुलेटर ने यह भी कहा है कि कंपनियों को टैरिफ की जानकारी 15जनवरी तक अपनी वेबसाइट पर डालनी होगी। वहीं 30 जनवरी तक सभी चैनलों की लिस्ट दोबारा पेश की जाएगी।
source- www.bgr.in

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें