Vivo S1 और V15 Pro स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, ये है नई कीमत



Vivo S1 और Vivo V 15 Pro दोनों स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में आते हैं। इनमें से V15 Pro पुराना स्मार्टफोन है और Vivo S1 को कंपनी ने हाल ही में अपनी बिल्कुल नई S-Series के तहत लॉन्च किया है। कंपनी ने Vivo V15 Pro के 4GB रैम की कीमत घटाई है। इसके साथ ही Vivo S1 के 4GB रैम और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत कम की गई है।


Vivo S1 Review 8

Vivo V15 Pro और Vivo S1 की कीमत में कटौती की गई है। चीन की इस स्मार्टफोन कंपनी ने Vivo V15 Pro के 4GB रैम की कीमत घटाई है। इसके साथ ही Vivo S1 के 4GB रैम और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत कम की गई है। Vivo S1 और Vivo V 15 Pro दोनों स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में आते हैं। इनमें से V15 Pro पुराना स्मार्टफोन है और Vivo S1 को कंपनी ने हाल ही में अपनी बिल्कुल नई S-Series के तहत लॉन्च किया है।


Vivo V15 Pro, Vivo S1 Price Cut Detial

Vivo V15 Pro का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट अब 19,990 रुपये में बेचा जा रहा है। कंपनी ने अपनी वेबासइट पर भी V15 Pro को 39 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ नई कीमत में लिस्ट किया हुआ है। कंपनी Vivo S1 पर भी लगभग 4,000 रुपये का दे रही है। इस स्मार्टफन का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट अब 15,990 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, इसका 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 17,990 रुपये में उपलब्ध है। आश्चर्य की बात यह है कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 64GB वेरिएंट को भी 17,990 रुपये में लिस्ट किया हुआ है। मुंबई बेस्ड रिटेलर Mahesh Telecom ने इस प्राइस कट के बारे में सबसे पहले ट्वीट किया था।

Vivo V15 Pro की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स



Vivo V15 Pro में 6.39 सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,316 pixels का है। V15 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC दिया गया है। फोन के बैक में 48MP+8MP+5MP का कैमरा सेटअप है। इसके अलावा ड्यूल LED फ्लैश भी दिया गया है। कंपनी ने सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया है। कंपनी ने फोन के फ्रंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ 3,700mAh की बैटरी है।
FeaturesVivo V15 ProVivo S1
Price1999015990
ChipsetQualcomm Snapdragon 675MediaTek Helio P65 SoC
OSAndroid 9 PieAndroid 9 Pie (Funtouch OS)
DisplaySuper AMOLED-6.39-inch full-HD+6.38-inch FHD+ display-2340×1080pixels
Internal Memory6GB RAM + 128GB storage4GB RAM + 128GB storage
Rear CameraTriple – 48MP + 8MP + 5MPTriple – 16MP + 8MP + 2MP
Front Camera32MP32MP
Battery3,700mAh4,500mAh
source- www.bgr.in

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें