Trending Technology News Today : Reliance Jio की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस लॉन्च किए जाने समेत आज की टॉप टेक न्यूज

Trending Technology News Today : देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने वाई-फाई कॉलिंग - वॉइस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) की सर्विस की शुरू कर दी है। यहां हम आपको आज की टॉप टेक (Top Tech News today) न्यूज में शामिल प्रमुख टेक्नोलॉजी न्यूज (Latest Technology News in India) के बारे में आपको बता रहे हैं।

reliance-jio-sim-stock-image
Trending Technology News Today : देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने वाई-फाई कॉलिंग – वॉइस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) की सर्विस की शुरू कर दी है। सेलुलर नेटवर्क खराब होने की स्थिति में Wi-Fi कॉलिंग यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके साथ ही आज की टॉप टेक न्यूज की बात करें तो नोकिया और मोटोरोला ने अपने-अपने स्मार्टफोन Nokia 7 Plus और Motorola One Action स्मार्टफोन के लिए Android 10 का अपडेट जारी किया है। Samsung के बारे में खबर आई है कि कंपनी Galaxy Unpacked इवेंट में 11 फरवरी को नेक्स्ट जेनेरेशन फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करेगा। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S11 और नया Galaxy Fold 2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वहीं चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी सैमसंग के Galaxy S11 सीरीज को लॉन्च से पहले Mi 10 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। यहां हम आपको आज की टॉप टेक (Top Tech News today) न्यूज में शामिल प्रमुख टेक्नोलॉजी न्यूज (Latest Technology News in India) के बारे में आपको बता रहे हैं।

Top Technology News Today

Reliance Jio ने भी भारत में शुरू की WiFi कॉलिंग सर्विस

भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी Airtel के बाद, Reliance Jio ने भारत में वॉइस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) सर्विस शुरू कर दी है। जैसा कि नाम से पता चलता है, VoWiFi वाई-फाई सर्विस का यूज करते हुए यूजर्स Wi-Fi के जरिए वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट ले सकते हैं। सेलुलर नेटवर्क खराब होने की स्थिति में Wi-Fi कॉलिंग यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। Jio की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस पूरे भारत भारत में एक साथ शुरू की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Tata Sky Binge+ Android TV सेट टॉप बॉक्स लॉन्च

पिछले कुछ समय से Tata Sky Binge+ Android TV सेट टॉप बॉक्स के काफी लीक्स निकलकर सामने आ रहे हैं। हालांकि अब Tata Sky Binge+ Android TV सेट टॉप बॉक्स को कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर पेश कर दिया है। Android TV OS (Android 9 Pie) और सेट टॉप बॉक्स अब आपको एक पैकेज में मिल रहे हैं। हम आपको यहां इसकी प्राइसिंग, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।

धमाकेदार डिस्काउंट पर मिल रहा है Samsung Galaxy S9 स्मार्टफोन

Flipkart पर इन दिनों Samsung Galaxy S9 सीरीज के स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर चल रही Samsung Carnival sale के दौरान Samsung Galaxy S9 फोन को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। यह कीमत सैमसंग के इस स्मार्टफोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। Samsung Galaxy S9 Plus स्मार्टफोन के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को  29,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। 

Galaxy Fold 2 फोन Snapdragon 855 चिपसेट के साथ हो सकता है लॉन्च

Samsung अपने Galaxy Unpacked इवेंट में 11 फरवरी को नेक्स्ट जेनेरेशन फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च करेगा। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S11 के स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। इस इवेंट के दौरान सैमसंग अपनी नेक्स्ट जेनेरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold 2 को लॉन्च कर सकती है। सैमसंग के अपकमिंग Galaxy Fold 2 के बारे में कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। अब सामने आ रही खबरों के अनुसार इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की जानकारी सामने आ रही है।

Xiaomi Mi 10 सीरीज Galaxy S11 से पहले हो सकते हैं लॉन्च

Samsung ने अपने एनुअल Galaxy Unpacked इवेंट के डेट का ऐलान कर दिया है। यह इवेंट सेन फ्रांसिस्को में आगामी 11 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी अपने अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S11 के स्मार्टफोन्स भी लॉन्च कर सकती है। खबरें हैं कि कंपनी इसी दिन अपना नेक्स्ट जेनेरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold 2 भी लॉन्च कर सकती है। सैमसंग के इवेंट से पहले चाइनी स्मार्टफो मेकर कंपनी Xiaomi लेटेस्ट Snapdragon 865 चिपसेट से पावर्ड Mi 10 स्मार्टफोन को Galaxy S11 से पहले लॉन्च कर सकती है। 
source/ credit- www.bgr.in

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें